Thursday, 16 April 2015

मैं ज़िंदा हूँ ये मुश्तहर कीजिए
मिरे क़ातिलों को ख़बर कीजिए

ज़मीं सख़्त है आसमाँ दूर है
बसर हो सके तो बसर कीजिए

सितम के बहुत से हैं रद्द-ए-अमल
ज़रूरी नहीं चश्म तर कीजिए

वही ज़ुल्म बार-ए-दिगर है तो फिर
वही जुर्म बार-ए-दिगर कीजिए

क़फ़स तोड़ना बाद की बात है
अभी ख़्वाहिश-ए-बाल-ओ-पर कीजिए
#kingofheart

No comments:

Post a Comment

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान - परिचय राजधानी - शिमला  मुख्यमन्त्री - वीरभद्र सिंह  राज्यपाल - आचार्य देव व्रत  कुल क्षेत्रफल - 55,...